शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 34 कार्यक्रम बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आत्महत्या रोकथाम को लेकर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीजीआईसी स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आत्महत्या रोकने और मानसिक तनाव से निपटने के उपाय बताए। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सही दिशा देना और आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकना था। साथ ही टेली मानस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अभिनव रस्तोगी, नंदिनी सक्सेना, नेहा मिश्रा सहित विद्यालय स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...