शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- फोटो 13:: उड़ान एक उम्मीद संस्था ने मरीजों को बांटी पोषण पोटली।शाहजहांपुर। शनिवार को उड़ान एक उम्मीद संस्था की ओर से पोषण पोटली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था ने दस मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। संस्था को यह अभियान चलाते हुए डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें अब तक सैकड़ों मरीजों को पोषण पोटली दी जा चुकी है। संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और टीबी मुक्त भारत मिशन में संस्था अपना योगदान देती रहेगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रेखा मोदी, महामंत्री शैली गुप्ता, टीबी कॉर्डिनेटर आरती सिंह और डीटीओ डॉ. ओमेन्द्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...