शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- थाना सिंधौली में शनिवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने 'बाल मित्र केंद्र/शिशु गृह' का भव्य उद्घाटन किया। थाने में स्थापित यह केंद्र ड्यूटीरत महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों और थाने आने वाले आगंतुकों के बच्चों को सुरक्षित, भयमुक्त और अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा। यह किशोर न्याय अधिनियम के अनुरूप संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित करने की पहल है। उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि केंद्र को पूर्ण संवेदनशीलता व सम्मान के साथ संचालित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...