शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर। लायंस क्लब शक्ति ने काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस की पूर्व बेला में बुधवार को खिन्नी बाग स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल उद्यान में श्रद्धासुमन अर्पित किए। लायन ललिता यादव ने क्लब सदस्यों और गुरु नानक पाठशाला के बच्चों के साथ प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जैकेट और जूते भी वितरित किए गए। इस मौके पर लायन गुरमीत कौर, गुरजीत कौर, अनुप्रिया ग्रोवर, शुभांगी गुप्ता, पूनम गुप्ता, डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी, जीसी मिश्रा और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...