शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो परिचय 09:: फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली द्वारा इनवीसिया एक्स की टीम को स्टार्टअप फंड दिया गया मिर्जापुर। जनपद के मिर्जापुर कस्बा निवासी युवा उद्यमी ध्रुव और उनकी टीम ने तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनके स्टार्टअप इनवीसियाएक्स को अपने प्रोजेक्ट के आगे के विकास के लिए 50000 का फंड प्राप्त हुआ है। यह फंड फ्यूचर यूनिवर्सिटी के फ्यूचर इनक्यूबेटन फाइंङेशन द्वारा द्वारा प्रदान किया गया है। आईआईटी दिल्ली एआई समिट में इनवीसियाएक्स की टीम प्रतिभाग करेगी। स्टार्टअप के संस्थापक ध्रुव का कहना है कि आने वाले समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सफलता का पैमाना केवल यूजर संख्या नहीं होगा, बल्कि विश्वसनीयता, सुरक्षा और उद्देश्य सबसे अहम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...