शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 39 स्काउट गाइड के कार्यक्रम में प्रभारी बच्चों का उत्साह करती। शाहजहांपुर,संवाददाता। जिला स्काउट गाइड कैंपस रोटी गोदाम में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र कुमार, जिला स्काउट मास्टर जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निकहत परवीन एवं गाइड कैप्टन दपिन्दर कौर द्वारा स्काउट गाइड जनक पंडित श्रीराम बाजपेई, लॉर्ड बेडेन, पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तीन नवंबर से चल रहे तृतीय सोपान जांच शिविर में वंदे मातरम गीत का गायन भी किया गया। तृतीय सोपान जांच शिविर में कलान, मिर्जापुर, जैतीपुर, खुटार, बंडा, निगोही, भावलखेड़ा, तिलहर नगर शाहजह...