शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 07: डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभागियों के साथ एमडी और प्रिंसिपल। शाहजहांपुर। डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस फेट 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमडी नवनीत रस्तोगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्या दीपमाला रस्तोगी और कोऑर्डिनेटर अंशिका बाथम भी मौजूद रहीं। बच्चों ने फूड, स्नैक्स, गेम्स, ग्रॉसरी और ज्वेलरी के आकर्षक स्टॉल लगाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। सताक्षी, तेजस रस्तोगी, रामकृष्ण, भव्या वर्मा, नित्या, सिद्ध्या, देव, शिवाय रस्तोगी सहित कई बच्चों ने स्टॉलों से सभी का दिल जीता। "स्मार्टेस्ट स्टूडेंट ऑफ द क्लास" प्रतियोगिता में रामकृष्ण, सानिध्या, रे गुप्ता, ऐमन फैज़ल, लक्ष्मी, नित्या और चित्रांश को प्रमाणपत्र मिले। कार्यक्रम में बाल दिवस के महत्व पर...