शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- ददरौल ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के खातों में पहुंचने पर प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को सम्मान देने और उनकी आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रहे हैं। खाद-बीज की जरूरत के समय मिलने वाली यह किश्त छोटे किसानों के लिए बड़ी सहायता साबित होती है। कार्यक्रम में बीडीओ अमित सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...