शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 08:: पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।पुवायां। क्षेत्र के डीपीएस स्कूल में शनिवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें एसपी राजेश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। संबोधन में उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए अनुशासन, शिक्षा और ईमानदारी को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सुरक्षा व यातायात जागरूकता पर भी चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...