नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने इस दौरान नेतन्याहू को गाजा में शांति समझौते पर बनी सहमति के लिए बधाई दी। साथ ही पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवाद का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। खास बात यह रही कि नेतन्याहू ने PM मोदी का यह फोन उठाने के लिए एक अहम मीटिंग रोक दी और पीएम मोदी से बात की। टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली PMO के एक बयान में कहा गया कि जब पीएम मोदी का कॉल आया तब नेतन्याहू गाजा में हुए समझौते पर चर्चा के लिए बुलाई गई सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग में थे। हालांकि उन्होंने मीटिंग रोककर प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की। इजरायली PMO के बयान में कहा गया, "प्रधा...