नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने शुक्रवार को कहा कि जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की विशेष अवकाश पीठ बैठेगी। उन्होंने कहा कि मामलों की संख्या को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि एक पीठ बैठेगी या एक से अधिक पीठें गठित की जाएंगी। सीजेआई ने यह बात उस समय कही, जब कुछ वकीलों ने मौखिक रूप से अनुरोध किया कि कुछ मामलों को शुक्रवार को ही सूचीबद्ध किया जाए, क्योंकि शीर्ष अदालत सर्दियों की छुट्टियों के चलते बंद होने जा रही है और फिर 5 जनवरी को खुलेगी। सीजेआई ने अधिवक्ताओं से कहा, हम सोमवार को इस शर्त पर मामलों को सूचीबद्ध करेंगे कि आप उसी दिन बहस करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी अर्जेंसी मेमो दाखिल किया जाएगा, वहां यह जांच की जाएगी कि मामला वास्तव में आपात श्रेणी...