बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। मदरसा दारुल ओलूम शाह विलायत में 1500 सौ साला जश्न ए ईद मीलादुन्नबी मनाया गया जिसमें खिताब फरमाने के लिए नेशनल चेयरमैन हज़रत मौलाना डॉ. यासीन अली उस्मानी और इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड के ओहदेदारान तशरीफ ले गए। बोर्ड के चेयरमैन यासीन उस्मानी ने पढ़ो आगे बढ़ो और मोहम्मद साहब के क़िरदार को अपनी ज़िंदगी बनाओ और शिक्षा को समाज में आम करने की हिदायत दी। बोर्ड के ओहदेदारानो ने बच्चों और शिक्षकों फूल और कलम देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौक़े पर बोर्ड के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर साहिबे आलम, ज़िला अध्यक्ष इबादुरहमान, उपाध्यक्ष अमिरुल हसन खान, मौलाना तसददूक, अशफ़ाक़, अहमद परवेज आदि लोग मौजूद रहे.।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...