बदायूं, अप्रैल 9 -- बदायूं, संवाददाता। श्री राजपूत करणी सेना ने कलक्ट्रेट के सामने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारियों ने कहा कि सांसद द्वारा भारत के महानायक मेवाड़ के राजा राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी गलत है। जिलाध्यक्ष करुणेश सिंह राठौड़ ने कहा कि सांसद सुमन की संसद से सदस्यता समाप्त की जाये। इसके साथ ही सांसद सुमन के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाये। समाजवादी पार्टी का पंजीकरण भी निरस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि सांसद सुमन ने इस तरीके की टिप्पणी करके क्षत्रियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। श्री राजपूत करणी सेना द्वारा पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। धरना प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति को ज्ञ...