शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 20::: मारवाह मॉडर्न स्कूल में खेल में हिस्सा लेने वाले बच्चे। पुवाया, संवाददाता। मारवाह मॉडर्न स्कूल में खेल सप्ताह समारोह का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन से पूर्व कार्यक्रम को मिसाल जलाकर प्रारंभ किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सर्वप्रथम कक्षा पीएचसी में फ्रॉग रेस में समर्थ सिंह, फतेह सिंह तथा अक्षय वीर सिंह न क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एनसी में बिस्किट रेट रेस में अमानत कौर, मनराज सिंह, बरकत गुप्ता व 25 मीटर दौड़ में जसवीर, गुरवीर, जसवीर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा एक में लेमन रेस में अग्रज, आरुष, अद्विक तथा कक्षा 3 व 4 में में 100 मीटर रेस में गुरमन, वेदांश, अंशुमन कक्षा 5 व 6 में 50 मीटर रेस में जयदीप, दिलराज, गुरमन कक्षा 7 में...