शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 30:: होली एंजल्स स्कूल चिनौर में कार्यक्रम हुआ। शाहजहांपुर। होली एंजल्स स्कूल चिनौर में शुक्रवार को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। शिक्षकों ने प्रार्थना के बाद गीत प्रस्तुत कर बच्चों को शुभकामनाएं दीं। मनोरंजन के लिए शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने बच्चों को खूब आनंदित किया। इसके बाद आयोजित टैलेंट हंट में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, अभिनय और संगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में शिक्षक-विद्यार्थी खेल प्रतियोगिताओं ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। अंत में प्रधानाचार्य रेवरेंड सिस्टर फातिमा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...