शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 11: सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला को संबोधित करते यातायात प्रभारी।शाहजहांपुर। होली एंजेल्स स्कूल चिनौर में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात निरीक्षक विनय कुमार पांडे के स्वागत से हुआ, जिनका अभिनंदन विद्यालय की प्रधानाचार्या रेवरेंड सिस्टर फातिमा ने स्मृति चिह्न देकर किया। विनय कुमार पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें तथा वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट और सावधानी का ध्यान रखें। उन्होंने शराब पीकर या मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने से बचने की सलाह दी। कार्यशाला में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हि...