शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 14::: हनुमत धाम पर रविवार को रक्तदान करते लोग। शाहजहांपुर, संवाददाता। वित्त एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सोमवार को हनुमत धाम में वीआईपी ग्रुप विद हेल्पिंग हैंड की ओर से भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पूरे दिन उत्साह देखने को मिला और 80 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया। प्रमुख दानदाताओं में दीपक शर्मा, आकाश मिश्रा, वर्षा गोस्वामी, आरएमएल स्कूल स्टाफ, पुनीत मिश्रा, मुकेश गुप्ता उर्फ मिंटू, अमोल मल्होत्रा, सचिन बाथम, रोहित पांडे, नरेंद्र यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी सहित कई समाजसेवी शामिल रहे। शिविर में पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार, सांसद अरुण सागर, जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता और हन...