शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- समाजसेवी संस्था सहयोग के पदाधिकारियों ने ग्राम सुंदर नगर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के जन्मदिन सप्ताह के अवसर पर सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों के साथ केक काटकर ग्रामवासियों को मिठाई और फल वितरित किए गए। संस्था के संरक्षक शाहनवाज खां एडवोकेट ने बताया कि निर्धन दिव्यांग महिला शाहीन बानो को व्हीलचेयर साइकिल प्रदान कर मदद की। संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता और महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को ग्राम भटपुरा रसूलपुर में विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...