शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 05 ::: वृज विद्या अकादमी में कार्यक्रम के दौरान मौजूद।मीरानपुर कटरा। वृज विद्या अकादमी में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। चाचा नेहरू की जयंती पर इस वर्ष समारोह की थीम "स्माइली फेस कार्निवल" रखी गई, जिसके अनुरूप विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और झूलों से सजाया गया। फूड स्टॉल चलाकर बच्चों ने लाभ-हानि का व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त किया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष जुगुल किशोर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया और बच्चों को अनुशासन व यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। पंकज गुप्ता और डॉ. उदित यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...