शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 62: कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते बच्चे।पुवायां। राना पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संरक्षक स्वर्ण सिंह ने मेले का उद्घाटन कर की, इस दौरान सुखदेव सिंह और गुरनाम सिंह भी मौजूद रहे। बच्चों ने आकर्षक स्टॉल, एक्ज़िबिशन और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिए, जिन्हें अतिथियों ने खूब सराहा। निदेशक अवतार सिंह राणा ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की, जबकि प्रबंधक प्रदीप पांडे ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह चौहान व प्रधानाध्यापक रुद्रेंद्र ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन आशिबा, सिद्धार्थ शुक्ल, अभिषेक अवस्थी और सद्दाम ने किया।...