शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 23: कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। निगोही-संवाददाता। गुरुवार को राना पब्लिक स्कूल निगोही में बालदिवस की धूम रही। इस अवसर पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। बच्चो के स्टाल पर खूब खरीददारी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अवतार सिंह राना और प्रवंधक प्रदीप पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश वंदना के बच्चों ने देश-प्रेम,सामाजिक और नशा मुक्ति से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर दर्शको की खूब ताली बटोरी। बच्चो‌ के ''''बिजली गिराने मै हूं आई,''''ढोल बाजे,ढोल बाजे,ढोल बाजे ढम ढम ढम'''' के साथ गर्वा,राजस्थानी,पंजाबी और हरियाणवी डांस को खूब सराहा गया। जोश में आकर अभिभावक और शिक्षक भी नृत्य करते देखे गए। इस अवसर पर बच्चो ने स्टाल भी लगाए,जिन पर खूब ब्रिकी हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में...