शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो नंबर 25:: कलान के मालौं गांव में रामलीला मेले में राजतिलक का मंचन। कलान। कलान के मालौं गांव में रामलीला मेले में राजतिलक का मंचन के साथ समापन हो गया। मेले में रावण वध के बाद राज तिलक का मंच किया गया। लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम का राज तिलक किया गया।पदाधकारियों ने श्रीराम के तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। ग्राम प्रधान सुमिता सिंह ने मेला समापन के दौरान कहा कि लोग प्रभु श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारें।इस दौरान आदित्य सिंह हनी, विवेक चमन गुप्ता, जयवीर सिंह, ओपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...