शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो :18 ऑनलाइन व्याख्यान में मौजूद छात्र। शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में बुधवार को भारत में लेनिएंसी रेजीम कार्टेल की पहचान-उत्प्रेरक या एक खोया हुआ अवसर विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित हुआ। व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवांगी सिंह ने कहा कि कार्टेल ऐसे गुप्त समझौते हैं जिनसे उपभोक्ताओं को सीधा नुकसान होता है। इन्हें रोकने के लिए लेनिएंसी प्रोग्राम दुनिया भर में सबसे प्रभावी औजार साबित हुआ है। भारत में यह व्यवस्था प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 46 के तहत लागू है। डॉ. सिंह ने ब्रशलैस डीसी फैन, जिंक-कार्बन सेल और बीयर कार्टेल केस के उदाहरणों से इसकी प्रभावशीलता बताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप की तरह भारत में भी यह प्रणाली मजबूत हो सकती है, बशर्...