शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 05: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक को संबोधित करते महानगर अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन अख्तर। ----- शाहजहांपुर, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक सोमवार को बहादुरगंज स्थित कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से बैंकों द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न और बाहरी व्यापारियों के कारण स्थानीय दुकानदारों को हो रहे नुकसान पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने कहा कि जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद बाजारों में व्यापार को लेकर सकारात्मक माहौल बना है। व्यापारियों और ग्राहकों में उत्साह है तथा इस बार बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, बैंकों द्वारा व्यापारियों से अनावश्यक शुल्क वसूलने...