शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 12:: तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। शाहजहांपुर। तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बाल दिवस शुक्रवार को उत्साह के बीच मनाया गया। शुरुआत मां सरस्वती, गुरुदेव त्यागी महाराज और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विशेष प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने हिंदी-अंग्रेजी प्रार्थना, शपथ, समाचार और प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। बच्चों के लिए कक्षानुसार खेल, माइंड गेम, मूवी शो और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित हुईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- एमयूएन, हैकेथन, शतरंज, वॉलीबॉल, खो-खो और आर्चरी के विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निदेशक अरुण खंडेलवाल और प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और निरंतर प्रयास व सकारात्मक जीवन दृष्टि अपनाने की प्रेरणा दी।

हिंदी...