शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो :66 श्रद्धांजलि देते कांग्रेस नेता। शाहजहांपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद बाबा साहब की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन टाउनहॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा साहब ने अंतिम सांस तक कांग्रेस की सेवा की और जिले में अनेक उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर बढ़ाए। अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशफ़ाक उल्ला खां और पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति का मजबूत स्तंभ बताया। कार्यक्रम में पवन सिंह, कृष्ण विनोद मिश्रा, पूनम पांडे, अनिल श्रीवास्तव, गौरव त्रिपाठी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दु...