शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- बंडा ब्लॉक में नवगठित बसंतापुर और लालपुर आजादपुर सहकारी समितियों का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने फीता काटकर किया। उन्होंने खाद व डीएपी की बोरियों पर स्वास्तिक बनाकर मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और क्षेत्र के किसानों को सम्मानित करते हुए उर्वरक वितरण कर कार्य की औपचारिक शुरुआत कराई। समारोह को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि ये नवगठित समितियां ग्रामीणों और किसानों के लिए वरदान साबित होंगी। जल्द ही दोनों समितियों के लिए गोदाम और सहकारी भवन का निर्माण कर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने महिला, युवा और कमजोर वर्ग को समितियों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। राठौर ने बताया कि सहकारिता विभाग किसानों को खाद, बीज, यूरिया और ऋण पारदर्शी व सरल प्रक्रिया से उपलब्ध करा रहा है। सभी समितियों को क...