शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 03: एसएस कॉलेज में मेधावियों को सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के पांच मेधावी विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं में टॉप स्थान हासिल किया। कॉलेज का गौरव बढ़ाने वालों में अक्षत वर्मा (एमएससी वनस्पति विज्ञान), रुद्रांश त्रिवेदी (बीएससी), शुभांगी गुप्ता (बीकॉम फाइनेंस), स्नेहा वर्मा (बीकॉम कंप्यूटर) और प्रधुम्न कुमार (एमए हिंदी) शामिल हैं। मेडल प्राप्त करने के बाद छात्रों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और विभागों में उनका स्वागत किया गया। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने सभी मेधावियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य डॉ. आरके आजाद, ...