शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो 25:: एमए पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चे। सिंधौली। मुड़िया मोड़ स्थित एमए पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने कहा कि मौलाना आजाद ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव किए। उनके प्रयासों से प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक छात्रों को नए अवसर मिले और भारत शिक्षा व तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बना। शिक्षक अब्दुल रहमान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान शिवम वर्मा, करुणा शंकर पांडे, मोहम्मद सलीम, रीना सहित मीनू यादव, अंचल त्रिवेदी, नीतेश त्रिवेदी, जितेंद्र सक्सेना, रीता चौहान और निदा अंसारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...