शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 16:: कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद नीरज मौर्य को सम्मानित किया गया। जलालाबाद, संवाददाता। फर्रुखाबाद रोड स्थित बिहारी जी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में आंवला सांसद नीरज मौर्या ने कहा कि एसआईआर के तहत वोट बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि पूरी मेहनत से लोगों के वोट बनवाने में जुट जाएं। मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही आम जनता को उत्पीड़न से बचा सकती है, इसलिए सपा की सरकार बनाना जरूरी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि नयी पीढ़ी का नया दौर शुरू हो गया है, अब परिवर्तन तय है। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव, सांसद पत्नी रश्मि मौर्या, डॉ. नरेंद्र गौतम, सत्यवीर सिंह चौहान, सपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...