शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 3: जीजीआईसी अजीज़गंज में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग। शाहजहांपुर। उड़ान एक उम्मीद संस्था ने अपने गोद लिए गए स्कूल जीजीआईसी अजीज़गंज में उत्साहपूर्वक बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरवंश का अध्यक्ष नीलम गुप्ता द्वारा बुके देकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती व चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाल दिवस पर विद्यालय में बाल मेला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने मोमोस, मैकरोनी, सैंडविच, पकौड़ी, गोलगप्पे, मटर, भेलपुरी और विभिन्न गेम्स के स्टॉल लगाए। सीमित संसाधनों में बच्चों की रचनात्मकता सभी को प्रभावित करती दिखाई दी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रेखा मोदी, महामंत्री शैली गुप्ता और मीडिया प्रभारी अनीता गुप्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...