शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- आरटीआई सप्ताह के तहत 'हील हीरो अवॉर्ड्स' का आयोजनफोटो 09::स्थ्य क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा देने वाले नायकों को सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर, संवाददाता। राउंड टेबल 298 ने आरटीआई सप्ताह के दूसरे दिन "सामुदायिक सेवाएं एवं हील (एचईएएल)" थीम के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा देने वाले नायकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, एम.एस. डॉ. एमपी. गंगवार, सीएमएस डॉ. एनपी सिंह व अन्य रहे। मेडिकल कॉलेजों को दो व्हीलचेयर दान कीं। सत्यानंद अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में डॉ. गौरव, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. अर्चित सक्सेना और डॉ. पूजा सक्सेना ने सहयोग दिया। चेयरमैन अक्षत सक्सेना और टीम के सदस्यों ने कहा कि "हील हीरो अवॉर्ड्स" उन स्वास्थ्य नायकों को समर्पित हैं ज...