शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 02: कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं बीजेपी महानगर अध्यक्ष। शाहजहांपुर। आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने मां सरस्वती और पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने नृत्य, भाषण, कविता और गायन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। विद्यालय के शिक्षकों ने बाल मेले का आयोजन किया, जिसमें पानीपुरी, मटर चाट, भेलपुरी, चटपटे आलू, गेम जोन, मूवी और ड्राई नाश्ते की स्टॉल्स पर बच्चों और अभिभावकों ने खूब आनंद लिया। प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने बच्चों को नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी, जबकि प्रबंधक उर्मिला सक्सेना ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्द...