शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 68:::वीडीएफ कान्वेंट स्कूल में चाचा नेहरु को पुष्प अर्पित करतीं प्रिंसिपल प्रीति आनंद। शाहजहांपुर। वीडीएफ कान्वेंट स्कूल में 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। रंग-बिरंगी सजावट के बीच बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में 35 आकर्षक स्टॉल लगाए, जिनमें फ्रेंच फ्राइज, कटलेट, भेलपुरी, पास्ता, ब्रेड पकोड़ा, कॉफी, चाऊमीन, दही बल्ले, सैंडविच व गेम स्टॉल शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रीति आनंद ने रिबन काटकर किया। नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य ने बच्चों को नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया और सभी को टॉफियां, बिस्किट, जेम्स, फ्रूटी व गुब्बारे वितरित किए। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं बबीता, अनुराधा, ममता, ...