शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 13 - पूर्व विधायक राजेश यादव ने नंद किशोर आचार्य बाल विद्यालय में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। मीरानपुर कटरा। स्वामी नंद किशोर आचार्य बाल विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूर्व विधायक राजेश यादव ने विजेताओं को मैडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेस, कबड्डी, खोखो समेत विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। डक रेस में राज वर्मा, मोहम्मद फैज और अंश प्रताप कोन बैलेंस रेस में हमजा, जयंत यादव, अदीबा बैलून बैलेंसिंग रेस में आरव, अनन्या, प्रियल, आईडेंटीफाई शेप्स रेस में फवाद, यशवीर, सार्थक, कप बैलेंसिंग रेस में स्वास्तिक, लवीश, अरहान पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। खोखो में अंशिका और अराध्या टीम, कबड...