शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 10:: गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल एकेडमी में बुधवार को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। बंडा। गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल एकेडमी में बुधवार को विद्यार्थियों को यातायात नियमों और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, उपनिरीक्षक विनीत चौधरी, पवन चौधरी और साक्षी त्यागी मुख्य अतिथि रहे। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क सुरक्षा संकेत, 112 हेल्पलाइन, आत्मरक्षा और मिशन शक्ति अभियान के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सतर्क और अनुशासित नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के संरक्षक जोग सिंह, जसवीर सिंह और प्रधानाचार्य हरदेव सिंह ने अधिकारियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...