हापुड़, जून 30 -- गांव परतापुर में कोका कंपनी ने सामाजिक दायित्व निधि के तहत तालाब के जीर्णोंद्धार कार्य का किया। जिसका क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान तालाब पर गूलर, अमरूद और अन्य छायादार पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही है। गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह तालाब अब ग्रामीणों के लिए जल संरक्षण और सौंदर्यीकरण का उदाहरण बनेगा। जिससे दूसरे गांवों को इस प्रकार का कदम उठाना चाहिए। वहीं तालाब से आगे नाले का निर्माण कराने के निर्देश दिए है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्चना देवी, संजय सागर, पूर्व जिला मंत्री पवन त्यागी, खंड विकास अधिकारी राम कुमार शर्मा, रमन, प्रशांत शर्मा समेत अन्य लोग म...