शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के गांव रामपुर कलां स्थित शहीद उधम सिंह इंटर कॉलेज में गुरुवार को मिशन शक्ति और यातायात जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी आरके रावत ने की। उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को मिशन शक्ति के विभिन्न बिंदुओं और सरकार की सामाजिक सुरक्षा सेवाओं की जानकारी दी। रावत ने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में छात्र 112 पर कॉल कर तत्काल मदद ले सकते हैं। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी समझाए। यातायात माह के तहत थाना प्रभारी ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की शपथ दिलाई। मिशन शक्ति प्रभारी जागृति आर्या ने छात्राओं को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य स...