शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 15: जितेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते जनप्रतिनिधि। -केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के पिता थे स्व. जितेंद्र प्रसाद -दो-दो प्रधानमंत्रियों के रह चुके थे सलाहकार शाहजहांपुर, संवाददाता। राजनीति के शिखर पुरुष और जनपद के विकास पुरुष कहलाने वाले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के पिता स्व. कुंवर जितेंद्र प्रसाद की 88वीं जयंती बुधवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए शुभचिंतकों ने उनकी समाधि और चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से लोगों ने भेंट कर उनके पिता को भावपूर्ण स्मरण किया। कार्यक्रम के दौरान स्व. जितेंद्र प्रसाद से जुड़े कई पुराने साथियों ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ संस्मरण साझा किए और उनके योगदा...