सिद्धार्थ, मई 1 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने प्राथमिक विद्यालय नेउसा मिठवल पर आयोजित बीएचएनडी दिवस के निरीक्षण में जरूरी दवा व जांच किट न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एएनएम को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम के निरीक्षण में एएनएम के पास ड्यू लिस्ट, एचआरपी रजिस्टर, गर्भवती महिलाओं की होनी वाली जांच रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सूचित करें। एएनएम को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला जांच एवं टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�à...