मोतिहारी, जून 23 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को की। इस समीक्षा में प्रसव पूर्व जांच, आयरन की गोली वितरण, एंबुलेंस की व्यवस्था से लेकर अन्य योजना की जानकारी ली। जानकारी लेने के क्रम में उन्होंने भव्या पोर्टल पर डॉक्टर द्वारा कम की जा रही रिपोर्टिंग को बढ़ाने का निर्देश सीएस को दिया। साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करने को कहा। मंत्री ने सभी आवश्यक दवाओं का भंडारण करने को कहा। जिला में बीएमसीआईएल के द्वारा बनाए जा रहे स्वास्थ्य भवन के काम में तेजी लाने को कहा। साथ ही प्रसव पूर्व जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। गर्भवती महिला को आयरन की गोली का पूरा कोर्स देने को कहा। बंध्याकरण की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। अगले महीने विश्व जनसंख्या ...