कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश के महासचिव सौरभ श्रीवास्तव ने डेफ ओलंपिक के लिए टीम की घोषणा की। जापान में होने वाली इस प्रतियोगिता में उप्र के कुल छह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। साथ ही, टीम के फिजियोथेरेपिस्ट व मैनेजर कानपुर के हैं। शहर के डॉ. अभिषेक बाजपेई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट और शालिनी श्रीवास्तव मैनेजर होंगी। वहीं, चयनित खिलाड़ियों में गोरखपुर की आदित्या यादव (बैडमिंटन), बिजनौर के विवेक राणा (एथलेटिक्स), प्रयागराज की प्रगति केसरवानी (जूडो), लखनऊ की अर्चना पांडेय (टेबल टेनिस), नोएडा के हर्ष सिंह (गोल्फ) और गाजियाबाद के तनुज कुमार चौधरी (कुश्ती) शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...