गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर के किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विभाग के राजकीय बीज भंडारों पर 30 नवंबर तक गेहूं के बीज पर 50 फीसदी सब्सिडी मिल रही है। उप कृषि निदेशक, धनंजय सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले में गेहूं की खेती का लक्ष्य 1.71 लाख हेक्टेयर है, हालांकि बुआई आमतौर पर 2 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा होती है। अब तक जिलें में 80 फीसदी से अधिक गेहूं की बुआई पूरी हो चुकी है। किसानों को सब्सिडी पर आधारभूत और प्रमाणित गेहूं की विभिन्न किस्में 17,500 क्विंटल उपलब्ध कराई गई थीं। पीओएस मशीन के जरिए किसानों को यह अनुदान तुरंत दिया गया है। गेहूं के अलावा, दलहनी (दालें) और तिलहनी (तेल) फसलों की बुआई के लिए भी किसानों को पीओएस मशीन से सरसों, राई, मक्का, अरहर, मूंग, चना, मटर, तोरिया, और अलसी के मिनी किट भी उपलब्ध कराए गए हैं। उप कृषि निदेशक ने कि...