सहरसा, मई 28 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में एवं जिला पदाधिकारी सहरसा के निर्देशानुसार नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है। यह विशेष शिविर 26 मई से 28 मई तक नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी राम विलासी दास ने वार्ड नंबर 12, 20, 15, 14 और 11 में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लिया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे शिविर स्थल पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर मुफ्त में आयुष्म...