बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। बढ़ती ठंड़ को देखते हुए डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर जनपद की समस्त सीएचसी पर मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। डीएम का कहना है कि इस सुविधा का उद्देश्य अस्पतालों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को रात्रि में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिससे वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त कंबल, बिस्तर तथा अन्य आवश्यकीय सुविधाओं का प्रबंध भी किया गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो। कड़ाके की ठंड से जनमानस को राहत दिलाने के लिए जनपद के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अलाव जलाए जा रहे हैं, जहां नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा लकड़ी आदि की समुचित व्यवस्था कर निरंतर निगरानी भी की जा रही है। गौशालाओं में तिरपा...