बागपत, सितम्बर 15 -- काठा गांव के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में रविवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में हॉक हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन में से दो सेट अपने नाम कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में केस्ट्रेल हाउस ने रोमांचक मुकाबले में तीन में से दो सेट जीतकर विजय हासिल की। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक अजय चौधरी, निदेशक अक्षय चौधरी, प्राचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने विजयी टीमों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...