बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- तहसील क्षेत्र के गांव मंडपा में आयोजित चौपाल पर शिव आरोग्य हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में ग्रामीणों को खून की जांच पर 50 प्रतिशत छूट, डॉक्टरों की ओपीडी निःशुल्क, जनरल चेकअप फ्री तथा दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।कैंप में 100 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अमित अधाना ने बताया कि 70 साल या उससे अधिक आयु के वे मरीज जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल द्वारा बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही उनका इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शिव आरोग्य हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सर्जरी और सभी बीमारियों का उपचार आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपलब्ध है। हॉस्पिटल का उद...