लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर विवेक खंड-2 जनकल्याण समिति की उपाध्यक्ष अलका सिंह के आवास पर रविवार को हुई बैठक में साइकिल पथ से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष आरए अग्रवाल, सचिव राजीव सक्सेना ने कहा कि विवेक खंड-2 के पीएनबी तिराहे पर अतिक्रमण के कारण साइकिल सवार व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा बारिश के कारण सड़कें पर गड्ढे हो गये है जिसे दुरुस्त किया जाए। इससे पहले संजय निगम ने समिति और महासमिति के संगठनात्मक प्रारूप के बारे में जानकारी दी। सचिव राजीव सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला न प्रस्तावित कार्यों की जाकारी दी। संयुक्त सचिव खेमपाल सिंह ने विवेक खंड 2 की समस्याएं उठाईं। राघवेंद्र शुक्ला ने समाधान कराने का आ‌श्वासन दिया। इस दौरान समिति उपा...