शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- अल्हागंज, संवाददाता। भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 132 केवी भैसटा कलां से पोषित 33/11 केवी सब स्टेशन अल्हागंज की 33 केवी लाइन पर पोल व जर्जर तार बदलने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते 20 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे अल्हागंज उपविद्युत केंद्र के सभी छह फीडर प्रभावित होंगे, जिससे लगभग 60 गांवों और नगर की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत उपखंड अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन विभाग 18 घंटे सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने बताया कि तीन-तीन घंटे की रोस्टिंग अवधि को समाहित कर छह घंटे का एकीकृत समय निर्धारित किया गया है, ताकि कार्य ...