भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 25 फरवरी से स्नातक सेमेस्टर वन व मार्च में पीजी, एमएड व लॉ की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। लेकिन इसको लेकर टीएमबीयू का प्रेस गंभीर नहीं है। आलम ये है कि इन परीक्षाओं के मद्देनजर विश्वविद्यालय को छह लाख कॉपियों की जरूरत है, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय के प्रेस में महज दो लाख कॉपियां ही तैयार हो सकी है। ये जानकारी जब टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल को बुधवार की रात में निरीक्षण के दौरान मिली तो वे प्रेस मैनेजर पर ही भड़क गये और दो टूक सुना दिया कि अगर जरूरत की कॉपियां समय पर नहीं मिली तो हरेक जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शाम में कर्मचारी के निकलने की जानकारी हुई तो कुलपति पहुंचे निरीक्षण करने विश्वविद्यालय के कुलपति को जानकारी मिली कि विश्वविद्यालय के प्रेस के कर्मचारी पूरी ड्यूटी कर...